मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद की सुरक्षा मांग को लेकर दिया राष्ट्रपति, केंद्र सरकार व यूपी सरकार के नाम SDM को ज्ञापन

ज्ञापन का वाचन भीम आर्मी राजगढ़ प्रमुख राजकुमार आज़ाद द्वारा किया गया, ज्ञापन मे बताया गया कि बीते दिन दिनांक 28 जून को यूपी के देवबन्द मे भीम आर्मी प्रमुख व आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर मनुवादी सोच रखने वाले गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें भीम आर्मी प्रमुख घायल हो गए।

राजगढ़ प्रमुख आज़ाद ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों व उनके पीछे प्लान करने वाले सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कार्यवाही कि जाए। साथ आज़ाद ने ज्ञापन मे बताया कि भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद जी को जेड + सुरक्षा प्रदान कि जाए।
इस मौके पर भीम आर्मी राजगढ़ भीम आर्मी प्रमुख राजकुमार आज़ाद तहसील अध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा, ज़िला संरक्षक रामेश्वर मालवीय, ज़िला प्रभारी गोकुल मालवीय, संगठन मंत्री अरुण मालवीय, ज़िला उपाध्य्क्ष मुकेश मालवीय, तहसील उपाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, मुख्य प्रभारी रामसिंह मालवीय, अंकित मालवीय, महिला विंग मुख्य प्रभारी टीना मालवीय, तहसील कार्यकारिणी सदस्य मुस्कान अहिरवार, कमल अहिरवार, पत्रकार मनोज मालवीय तहसील सचिव धर्मेन्द्र आजाद, धर्मेन्द्र वर्मा, दीपक वर्मा, पत्रकार पंकज वर्मा, रूपसिंह को वर्मा, अरुण दराना, ब्रजमोहन चाटक्या, सुनील आज़ाद तहसील महासचिव, पवन मेहरा तहसील वरिष्ठ कार्यकर्ता, मनीष मालवीय, पढ़ाना नगर अध्यक्ष कमल मरमठ, कबीर भजन गायक मोहन सिंह दीपालपुरिया, मंडल अध्यक्ष बिलोदा विक्रम आज़ाद, अंकित मालवीय, किशोर मालवीय, राम बामनिया राम भरोस मालवीय
कमल मालवीय मऊ, मनीष सुर्यवंशी बरूखेड़ी, सनिल मालवीय आसारेटा, जगदीश सुर्यवंशी बरूखेड़ी, दरियाव सिंह अहिरवार सर, नरेंद्र सोनगरा , बाबूलाल नेताजी,एवं सैकंडों भीम आर्मी व बहुजन समाज के लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts