भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार समाज

अजाक्स के प्रमुख कंसोटिया जी के जन्मदिवस पर भोपाल में संगठन की बड़ी बैठक कल

अजाक्स ने प्रमुख श्री जेएन कंसोटिया जी की जन्मदिन पर भोपाल में बैठक आयोजित की है। जिसमें मप्र के तमाम जिलों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है और संगठन द्वारा की मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कल 12 अगस्त 2023 को प्रांतीय अध्यक्ष महोदय का जन्मदिवस है, उसी दिन अजाक्स की आम सभा व प्रांतीय संभागीय, जिला, तहसील, ब्लाक कार्यकारिणी एवं सदस्यों की बैठक हिन्दी भवन पॉली टेक्निक चौराहा भोपाल में रखी गई है।


बैठक का एजेंडा निम्नानुसार है:- संघ के संगठनात्मक के चुनाव पर चर्चा एवं निर्णय.

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष / जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण:

पदोन्नति नियम एवं बैकलॉग के संबंध में चर्चा ।

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार को रोकने के संबंध में कारगर रणनीति पर चर्चा |
संघ के बॉयलॉज के विरूद्ध कार्य करने वाले सदस्य / पदाधिकारियों के ऊपर कार्यवाही पर विचार विमर्श एवं निर्णय ।

अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के अधिकारी / कर्मचारियों के साथ हो रहे भेद-भाव एवं उनकी वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ अधिकारियों को दिये जा रहे प्रभार पर चर्चा एवं निर्णय ।

    मध्यप्रदेश सरकार और एससी एसटी वर्ग में जेएन कंसोटिया जी ऐसे प्रतिभाशाली अधिकारी हैं जो मध्य प्रदेश के प्रत्येक एससी एसटी वर्ग के अधिकारी कर्मचारी के साथ स्नेह रखते हैं। अजाक्स ने समाज के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं। आज अजाक्स मप्र के कोने कोने में फैला हुआ है। हजारों कर्मचारियों को एक मंच पर जोड़कर रखा है। श्री कंसोटिया जी के चाहने वालों की बड़ी तादाद में लोग हैं। और ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर सभी एकत्रित हो रहें हैं। हिंदी भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज चोराहा भोपाल में कल सभी मौजूद रहेंगे ऐसी अपील संगठन के पदाधिकारी द्वारा की जा रही है।

    मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ आईएएस सहज सरल बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरिष्ठ समाज सेवी अजाक्स के हम सबके प्रेरणा स्त्रोत मार्गदर्शक मध्य प्रदेश अजाक्स के सफल नेतृत्व करने वाले राजधानी भोपाल में अजाक्स भवन का निर्माण करने वाले प्रथम मप्र अजाक्स के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष जे एन कांसोटिया साहब के जन्मदिवस 12 अगस्त को प्रान्तीय साधारण सभा में मध्य प्रदेश के 52 जिलों के जिला अध्यक्ष, संभागअध्यक्ष एव प्रान्तीय पदाधिकारीगण तथा अजाक्स के सभी आजीवन सदस्य तहसील/ ब्लॉक के अध्यक्षगण एवं कार्यकारिणी भोपाल में 12 अगस्त को विशाल कार्यक्रम सफल बनाने शामिल होंगे।

    About The Author

    Related posts