भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

बड़ी खबर। कमलनाथ ने किसानों के लिए की पांच सौगातों की घोषणा, नर्मदा सेवा सेना बनाने का भी ऐलान।

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बुधवार को पीसीसी दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। साथ ही साथ उन्‍होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को पांच सौगातें देने का वचन दिया।

कमल नाथ कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान न्‍याय योजना लागू की जाएगी। इस दौरान उन्‍होंने शिवराज सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कमल नाथ ने कहा कि भाजपा हमेशा कहती रही कि किसान की आय दोगुना करेंगे।

लेकिन प्रदेश के किसानों की आय कम हुई है। नीति आयोग ने भी ये आंकड़े दिए हैं। किसानों का कर्ज़ बढ़ता जा रहा है। आज भाजपा कहती है हम ब्याज़ माफ करेंगे लेकिन कर्ज़ का क्या होगा?। मप्र में हमारी सरकार बनने पर किसानों का कर्ज़ माफ करने की हमारी घोषणा को जारी करेंगे।

आज कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के किसानों की बदहाली के अंत और खुशहाली की शुरुआत का खाका पेश कर दिया है। प्रदेश में 4 महीने बाद बनने वाली कांग्रेस सरकार कृषक न्याय योजना लेकर आएगी। यह योजना मध्य प्रदेश के किसानों की खुशहाली की गारंटी है।

योजना के अंतर्गत:

1. 5 हॉर्स पावर का बिल माफ

2. बिजली का बकाया माफ

3. किसानों का क़र्ज़ा माफ

4. आंदोलनों के मुक़दमे माफ

5. 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ

About The Author

Related posts