आगर-मालवा मध्यप्रदेश

म.प्र जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था के तत्वाधान में लगाया गया ध्यान योग शिविर
जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू हुए शामिल


कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

आगर-मालवा, 1 जून/अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत हर दिन ध्यान हर दिन ध्यान हॉटफुनेस संस्था हैदराबाद एवं जन अभियान परिषद के तत्वधान में ग्राम खजूरी कानड़ में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के महा निर्देशक श्री बीआर नायडू भोपाल एवं संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह दरबार, जिला पंचायत सदस्य मुकेश केलकर, हॉटफुनेस राजेश स्वर्णकार, बटावदा सरपंच प्रतिनिधि श्याम राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।


सर्वप्रथम अतिथि द्वारा भारत माता के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर महानिदेशक श्री बी आर नायडू ने कहा कि 21 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में एक करोड़ लोगों को ध्यान योग करवाया जाएगा, इसी कड़ी में प्रदेश के सभी ग्रामों में हार्टफूलनेस संस्था के सहयोग से जन अभियान परिषद द्वारा ध्यान योग करवाया जा रहा है । 21 जून 2023 को आप सभी लोग ध्यान करें और अन्य लोगों को भी करवाएं। इस अवसर पर चांदनगांव सरपंच फौजी भाई दयाराम खजूरिया, संवाददाता धारा सिंह आय,र् बने सिंह चौहान, मदन लाल मालवीयएवं सभी प्रस्फुटन समितियों के सदस्य एवं नवांकुर संस्थाओं से नारायण सिंह बगाना, दिनेश तिवारी, शिवनारायण आर्य, गोविंद सिंह राजपूत, ईश्वर राठोर, कमल सिंह सोनगरा, दिलिप, दिनेश परमार, श्रवण सिंह राजपूत, नेहरू युवा केंद्र गुलाब सिंह पवार, प्रजापत मेंटर्स राधेश्याम जोकचंद व देवेन्द्र जोशी सभी ने योग ध्यान किया गया।

About The Author

Related posts