अजीम खान कबीर मिशन न्यूज
छतरपुर जिले में लाड़ली बहना योजना के बेहतर क्रियांवयन के लिए जिले भर में समग्र ई-केवायसी शिवरों को आयोजन किया जा रहा है। साथ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कि जा रही है। इसीक्रम में कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में रविवार को समग्र ई-केवायसी प्रगति के लिए मेगा शिवरों का आयोजन किया गया है।

जिसमें समग्र ई-केवायसी शिविरों में लापरवाही बरतने और प्रगति कम होने पर कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने नगरीय निकाय बारीगढ़ सीएमओ महेश प्रसाद नापित, बक्स्वाहा श्यामसुन्दर तिवारी, लवकुशनगर एवं प्रभारी चंदला मिथलेश द्विवेदी, गढ़ीमलहरा विवेक नारायण मिश्रा, नौगांव सुश्री नीतू सिंह एवं हरपालपुर सीएमओ प्रताप सिंह सेंगर सहित 7 सीएमओ एवं नौगांव जनपद सीईओ भागीरथ तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर 2 दिवस में समक्ष में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। संबंधित का कृत्य कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता का है एवं म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्ल्घंन है। समाधानकारक उत्तर नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
केरवारा। अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय युवक ने उठाया आत्मघाती कदम।
बड़ा मलहरा। नवरात्रि में सिंघाड़े का आटा खाने से 5 बीमार, पांचो हुए जिला चिकित्सालय रेफर।
जीरापुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला राजगढ़ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन।