उज्जैन क्राइम मध्यप्रदेश रोजगार

बिना लायसेंस के चल रहा मिर्च कारखाना किया सील

उज्जैन विरेन्द्र सिसोदिया
17 लाख 47 हजार 300 रुपए की खाद्य सामग्री सीज
मिलावट के विरुद्ध जिले में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जारी हैं। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा रविवार को पिंगलेश्वर रोड़ स्थित मिर्च कारखाना पर कार्यवाही की गई। मौके पर मिर्च कारखाना का संचालन करते फ्रीगंज निवासी मोहित आहुजा पाए गए। परिसर में लगभग 25 क्विंटल से अधिक मिर्च पावडर एवं खड़ी मिर्च पाई गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर सागर इण्डस्ट्रीज के अखाद्य रंग के रेपर जप्त किये गए और मैजिक बाॅक्स की सहायता से प्राथमिक जांच कर देखा,अखाद्य रंग की आशंका होने पर मिर्च पावडर के 07 नमूनें तथा खड़ी मिर्च के 02 नमूनें लिये गए और राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। समस्त खाद्य सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख 47 हजार 300 रुपए है, को सीज किया गया। मौके पर वैध खाद्य लायसेंस न होने पर परिसर को सील बंद कराया गया। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा एवं श्री पुष्पक कुमार दिवेदी उपस्थित रहे

About The Author

Related posts