दतिया राजनीति

नागरिकों ने दी थी दतिया में रेल रोको आंदोलन की चेतावनी/ सीनियर डीसीएम ने की आंदोलनकारियों से मुलाक़ात बैठक कर मांगों को लेकर दिया आश्वासन

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया रेल्वे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधायें ना होने से दतिया के समाजसेवी, व्यापारी,पत्रकार और अभिभाषकों ने 26 फरवरी को रेल रोकों जन आंदोलन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्जुअल उद्घाटन समारोह के बहिष्कार करने की चेतवानी दी थी। इस संदर्भ में पूर्व में रेल अधिकारियों और रेलमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया था। रविवार को इस संदर्भ में रेलवे सीनीयर डीसीएम शशिकान्त त्रिपाठी आंदोलन कारियों से मिले और बातचीत की।

इस संदर्भ में सीनीयर रेल्वे डीसीएम को दतिया रेल्वे कार्यालय में बैठक कर ज्ञापन दिया गया और आंदोलनकारियों को मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन पत्र अनुसार मांगे पूर्ण करने के लिए आज ही पत्र भेजने की बात कहीं। इस मौके पर रमेश गंधी, डाॅ महेन्द्र चउदा, बल्देव राज बल्लू, मनोज गोस्वामी, राघवेन्द्र समाधियां, कुंजबिहारी गोस्वामी,राघवेन्द्र मिश्रा,राजू गुगोरिया,गोरव रूसिया,अखलेश दांतरे,सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।आंदोलन रोकने में दतिया सिटी कोतवाली टी आई धीरेन्द्र मिश्रा,स्टेशन मास्टर रमेश चन्द्र दाॅगी की अहम भूमिका रही।

About The Author

Related posts