दतिया देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

प्रधानमंत्री द्वारा विकास कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम 29 फरवरी को आयोजित होगा

प्रधानमंत्री वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से करेंगे लोकार्पण/भूमिपूजन

कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // कलेक्टर संदीप माकिन ने प्रमुख सचिव म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में 29 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा विकास कार्यो का लोकार्पण,भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम जिला स्तरीय पर किला चैक पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के मायम से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर ने जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ धनंजय मिश्रा को नियुक्त किया है।जारी आदेश में अन्य अधिकारियों को भी कार्यक्रम में अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है जो कि अन्य अधिकारी नोडल अधिकारियों से समनव्यक कर अपने-अपने कार्य सम्पन्न करेंगे। जारी आदेश में नगरीय निकायों में लाईव प्रसारण की आवश्यक सभी व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था संबंधित सरपंच/जिला पंचायत सदस्य करेंगे।

About The Author

Related posts