भोपाल मध्यप्रदेश

सीएमओ द्वारा भ्रष्टाचार के चलते गोहद क्षेत्र में निवासरत नागरिको को दूषित पानी प्रदाय किये जाने के संबंध मे एसडीएम को दिया ज्ञापन

गोहद नगर में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है जिसको लेकर एसडीएम को समाजसेवी ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि
गोहद की लगभग जन संख्या 80 से 90 हजार है जो नगर पालिका द्वारा दिये जाने वाले पेयजल पर आश्रित है!नगर पालिका के माध्यम से गोहद क्षेत्र में निवासरत नागरिको जो पानी पीने हेतु प्रदाय किया जा रहा है वर्तमान में वह पानी पीने योग्य नहीं है जिसके कारण अधिकांशतः गोहद के नागरिक गम्भीर बीमारी एवं संक्रमण के शिकार हो रहे है साथ ही कुछ नागरिक दूषित पानी पीने के कारण मर भी चुके है जब कि उक्त के संबंध मे आवेदक द्वारा कई बार नगर पालिका गोहद में उपस्थित होकर आलाअधिकारियों के सामने मौखिक रूप से शिकायत भी की गई लेकिन उक्त संबंध में कोई भी कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है।

वहीं ज्ञात हुआ है कि लगभग कई माह की अवधि से फिल्टर प्लांट में लगे दोनो जनरेटर भी खराब पडे हुये है जबकि उक्त जनरेटर को संचालन न होने के कारण गोहद क्षेत्र में प्रदाय किये जाने नगर पालिका गोहद में उपस्थित होकर आलाअधिकारियों के सामने मौखिक रूप से शिकायत भी की गई लेकिन उक्त संबंध में कोई भी कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है कई माह की अवधि से फिल्टर प्लाट में लगे दोनो जनरेटर भी खराब पड़े हुये है जबकि उक्त जनरेटर को संचालन न होने के कारण गोहद क्षेत्र में प्रदाय किये जाने वाला पानी फिल्टर न होकर जनता को दूषित पानी प्रदाय किया जा रहा है। जबकि कार्यालय द्वारा उक्त अवधि में जनरेटर के संचालन हेतु डीजल पर अनुमानित राशि लगभग 2,00,000/-रू० दो लाख रू० प्रतिमाह का व्यय नगर पालिका द्वारा वताया गया है ।जिससे स्पष्ट होता है कि नगर पालिका अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा द्वारा शासन के वित्तीय हानि पहुंचाई जा गई है। सभी मामलों की जांच करते हुये दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए गोहद क्षेत्र में निवासरत नागरिको शुद्ध पानी पहुंचाया जाए!

About The Author

Related posts