उत्तरप्रदेश देश-विदेश

रामकोला के पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव की भांजी सुनिष्ठा सिंह बनी एसडीएम

युपी पीसीएस रिज़ल्ट के टाप टवन्टी में बनायी अपनी जगह,

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/
रामकोला के पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव की भांजी सुनिष्ठा सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी युपी पीसीएस 2023 के रिज़ल्ट में 16 स्थान प्राप्त कर परिवार का मान बढ़ाया है अब वो एसडीएम पद को सुशोभित करेंगी
प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज ( गुँथिया ) निवासी श्रीमती सुनन्दा सिंह एवं कुंवर विजयन्त सिंह जी की सुपुत्री सुनिष्ठा सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बहराइच में होने के उपरांत लखनऊ से उच्चतर शिक्षा हासिल कर वहीं से युपीएससी की तैयारी कर रही थी तथा 2021 में आईएएस का मेन्स भी क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं तथा सिविल सर्विसेज़ के लिए लगातार प्रयासरत थी।


परिणाम घोषित होने के समय सुनिष्ठा सिंह के लखनऊ में होने के कारण बुधवार को पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव के साथ माँ सुन्नदा सिंह एवं पिता कुंवर विजयन्त सिंह समेत परिवार के सदस्य एवं शुभचिंतकों ने लखनऊ पहुँच कर सुनिष्ठा सिंह की इस सफलता पर शुभकामनाएँ दिया है
इधर रामकोला नगर में भी सुनिष्ठा सिंह की सफलता पर स्थानीय लोगों ने ख़ुशियाँ व्यक्त किया।

About The Author

Related posts