मध्यप्रदेश शाजापुर

कलेक्टर ने राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया, विकास के लिए कार्ययोजना बनाई, सीएम ने विकास के स्वीकृत किए हैं 4 करोड़


तहसील रिपोर्टर मांगीलाल भिलाला शाजापुर

शाजापुर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर नगर के राजराजेश्वरी माता मंदिर को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए 4 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। इसको लेकर कार्य योजना बनाने के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।

इस दौरान कलेक्टर ने मंदिर परिसर में 45 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले डोम स्थल का भी निरीक्षण किया। मंदिर के चारों ओर घूमकर विकास की संभावनाओं को देखा। कलेक्टर से पूर्व विधायक अरूण भीमावद ने भी मंदिर परिसर में विकास को लेकर चर्चा की।एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मंदिर के नक्शे के माध्यम से विकास की संभावनाओं के बारे में बताया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं नगरपालिका प्रभारी सीएमओ महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, कार्यपालन यंत्री आरईएस शैलेन्द्र शर्मा, तहसीलदार मधु नायक, आशीष नागर, मंदिर के पुजारी पण्डित अशोक नागर, किरणसिंह ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक एवं मंदिर विकास समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

About The Author

Related posts