उत्तरप्रदेश

आज नगर पंचायत रामकोला में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम किया गया संवेदीकरण

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

आज दिनांक आज दिनांक 23 मार्च 2023 को नगर पंचायत रामकोला में सभासद एवं सफाई कर्मी एवं सफाई सुपरवाइजर का ईओ प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के द्वारा संवेदीकरण किया गया।शासन सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम दस्तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 अप्रैल से लेकर 30 23से 2023 तक चलेगा प्रस्तावित है इस संदर्भ में आज नगर पंचायत रामकोला के सभागार में मच्छरों के प्रबंधन, शुद्ध पेयजल, नालियों के साफ-सफाई , कचरा, डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण, इंडिया मार्का हैंडपंपों, चबूतरों की मरम्मत ,सूअर बाडे कि साफ-सफाई में फागिंग एवं सूअरों को बांध के रखना, नालियों कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराना आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आलोक मिश्रा एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि चिरंजीव द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं सभी से अपील किया गया कि अभियान के दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना रखें जिन जगहों पर पानी ज्यादा जमा इकट्ठा हो रहे हो या झाड़ियां हो नगर पंचायतों में उनके कटान रखरखाव समय पूर्व कर लिए जाएं,जापानी इंसेफेलाइटिस/ एक्यूट एमिनो सिंड्रोम /नौकी बीमारी आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।जिसमें मौजूद सफाई नायक नंदलाल प्रसाद प्रदीप गुप्ता राजू भीम मोगली सलहनत नागेश्वर बाबूराम पिंटू तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Related posts