आगर-मालवा मध्यप्रदेश समाज

सघन सर्वे कर, घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जाति के व्यक्तियों के जाति प्रमाणपत्र बनवाएं – अध्यक्ष श्री बंजारा

घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष, श्री बाबूलाल बंजारा (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने जिले में बैठक लेकर दिए निर्देश


कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर-मालवा, 26 जुलाई/जिले में विशेष अभियान चलाकर, सघन सर्वे कर घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जाति के लोगों को सूचीबद्ध कर, उनके जाति प्रमाणपत्र बनवाए जाएं, यह निर्देश घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष, श्री बाबूलाल बंजारा (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने बुधवार को आगर-मालवा जिले में अधिकारियों को बैठक लेकर दिए। अध्यक्ष श्री बंजारा ने निर्देश दिए कि जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए शिविर लगाकर कार्यवाही करें, उक्त जातिवर्ग के सभी लोगों के जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनाए जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि घुमक्कड, अर्धघुमक्कड,विमुक्त जाति के लोगों के सर्वे के बाद, मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम किया गया। जाति प्रमाणपत्र बनाने की कार्यवाही की जा रही है तथा बच्चों को स्कूलों में एडमिशन करवाये जा रहे है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रित कौर, एसडीएम आगर सत्येन्द्र बैरवा, सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती आशा चौहान, एसडीओपी मोनिका सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती भारती आवास्या, पीओ डूडा श्री पवन फुलफकीर, प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित जनप्रतिनिधि श्री भगवान सिंह गौड, घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जाति के प्रतिनिधि सहित अधिकारी उपस्थित थे।


अध्यक्ष श्री बंजारा ने निर्देश दिए कि घुमक्कड, अर्धघुमक्कड,विमुक्त जाति के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाएं, युवाओं को स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाए। सभी पात्र परिवारों की खाद्यान्न पर्ची बनवाकर खाद्यान्न का वितरण करें तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में पट्टे दिये जाए।

उन्होंने मजरे टोलो मे पेयजल सुविधा के लिए हेण्डपम्प लगवाने, बालक एवं बालिका छात्रावास खोलने की कार्यवाही करने तथा घुमन्तु समाज के लिए धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। घुमन्तू समाज के प्रतिनिधि श्री रविप्रताप बुन्देला ने सभी को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए कहा।

About The Author

Related posts