कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ–क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर के दान पात्रों को जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह , मंदिर समिति अध्यक्ष एस. डी.एम गरोठ रविंद्र परमार के आदेशनुसार मंदिर समिति सचिव तहसीलदार भानपुरा नागेश पवार की उपस्थिति मे प्रभारी ग्राम पटवारी शिवेंद्र मिश्रा द्वारा खोले गएअधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 31/06/2022 को गणना कार्य का कार्य प्रारंभ किया गया।
जिसमे प्रातः काल 11 बजे से देर शाम तक गणना चली।प्रथम दिन की गणना 28,90,900 रही, गणना का कार्य राजस्व विभाग भानपुरा पटवारी गण, ग्रामो के कोटवार, महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी एवं मंदिर पुजारी घनश्याम नाथ, अमरनाथ, मंदिर कर्मचारीयों एवं बैंक कर्मचारियों द्वारा संपन्न किया गया।
इस प्रकार कुल दान पात्र कीगणना राशि को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा गरोठ हेड कैशियर सुरेश पाल को सुपर्द किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गणना कार्य की रिकार्डिंग सी.सी.टीवी. कैमरे के माध्यम से की गई। आगामी दिनों मैं भी गणना का कार्य किया जाएगा।