क्राइम देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

दिग्विजय सिंह के इस्तीफे की फैलाने वाले भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ सायबर भोपाल में शिकायत

भोपाल। मप्र में चुनाव की आज से आग शुरू हो गई है और दिग्विजय सिंह के इस इस्तीफा वाली खबर ने मानो ज्वालामुखी फट गई है। राजनीति की तेज रफ्तार की हवा चल गई है। भाजपा लम्बे समय से सत्ता में बनी हुई है तो कांग्रेस की सत्ता हाथ में लेने की ललक भी कम नहीं है और भाजपा को डर है कहीं सत्ता हाथ से न चली जाए। खैर अभी का ताजा हाल यह है कि लगभग के घंटे से सभी दूर मप्र के पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद का एक कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने का पत्र आग की तरह सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा था। जिसके बाद दिग्विजय सिंह जी ने इसका खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर डाला है यह झूठ की मशीन से निकला हुआ है। जो की ग़लत है। मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हुं और हमेशा रहुंगा। उन्होंने कहा कि मैंने १९७१ में कांग्रेस की सदस्यता ली है और हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहा हूं और आजीवन आखिर सांस तक कांग्रेस में ही रहुंगा।

इसके बाद कांग्रेस कमेटी मप्र ने भोपाल डीसीपी महोदय को पुलिस थाना, साइबर सेल कोहेफिजा, भोपाल में शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा श्री दिग्विजय सिंह जी के संबंध में कूट रचित लेटर हेड पर पत्र बनाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसके के संबंध में प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गई है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेयी द्वारा अपने ट्यूटर हेण्डल से श्री दिग्विजय सिंह जी का कूट रचित लेटर हेड बनाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र देने के संबंध में कूट रचित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता की कांग्रेस पार्टी के प्रति वर्षों की निष्ठा को बदनाम करने का षडयंत्र किया है।

दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद राज्य सभा को बदनाम करने के संबंध में कूटरचित दस्तावेज तैयार करना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अन्तर्गत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए डॉ. हितेश बाजपेयी के विरूद्ध सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्यवाही की जावे जो कि न्यायोचित होगा। यह मांग मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल ने शिकायती आवेदन दिया है। अब देखना है कि पुलिस इसमें क्या कार्यवाही करती हैं?

आवेदन में डॉ. हितेश बाजपेयी के टिव्यूट तथां पत्र की छायाप्रति एवं ट्विटर लिंक भी दिया गया है।


आवेदन देने में (योगेन्द्र सिंह परिहार) ‘कॉर्डिनेटर सोशल मीडिया, (के.के.मिश्रा) अध्यक्ष मीडिया विभाग, (जे.पी.धनोपिया) ‘उपाध्यक्ष एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्यालय आदि रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े :

बड़ी खबर। मप्र पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कि सदस्यता से दिया इस्तीफा

दिग्विजय सिंह के इस्तीफे की फैलाने वाले भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ सायबर भोपाल में शिकायत

मप्र। कांग्रेस के विस प्रत्याशी की प्रथम सूची के नाम देखें, कौन कहां से बना उम्मीदवार

कश्मीर में तैनात अग्निवीर अमृतपाल सिंह की गोली लगने से मौत, नहीं मिला शहीद का दर्जा, अग्निवीर की अग्नि परीक्षा

Esic Recruitment 2023 Staff Nurse : पैरामेडिकल स्टाफ के 1038 पदो की भर्ती ” कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2023″

About The Author

Related posts