दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अरविंद राणा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में साईकिल एवं बाईक रैली 21 सितम्बर 2024 को सुबह प्रातः 8 बजे स्टेडियम ग्राउण्ड दतिया से प्रारंभ होकर बमबम महादेव, पीतांबरा चौराहा, मुड़ियन का कुआ, टाउनहाॅल, पटवा तिराहा, किला चौक, दारूगर की पुलिया, बिहारी जी मार्ग, तिगैलिया, भैरव मंदिर से बापिस स्टेडियम ग्राउण्ड पर समाप्त होगी। उक्त रैली में शासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा खेल संघ संस्थाओं के छात्र/छात्राएं, खिलाड़ी, कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने की अपील की गई है।