उत्तरप्रदेश

उप जिलाधिकारी ने जेसीबी मशीन लगवाकर डंप बालू को नदी में डलवाया

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक 22 अक्टूबर को रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर अवैध बालू खनन कर डंप किया बालू रविवार को प्रशासन का बुल्डोजर चला। नदी से निकाले गए बालू को जेसीबी की मदद से नदी में डलवाया गया और अवैध खनन में लिप्त नाव को भी तोड़वाया गया।

बालू खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर डंप करने की जानकारी पर रविवार को कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव ने राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ रामकोला थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के बड़हरा बाबू ,सुअरहा, और जम्मुनी पट्टी श्मशान घाट पर छापेमारी की।

नदी से निकाल कर इकट्ठा किये बालू को जेसीबी की मदद से नदी में डलवाया गया। और नाव तुड़वाया गया। मौके से बालू माफिया फरार होने में सफल हो गए।उपजिला अधिकारी के इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गया है।

About The Author

Related posts