देवास

देवास – गायत्री परिवार का ग्रह-ग्रह यज्ञ अभियान बुद्ध पूर्णिमा को होगा सम्प्पन्न

कबीर मिशन समाचार/देवास,

जिला ब्यूरो चिफ़,

पवन परमार,

सोनकच्छ – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आगामी 16 मई 2022 सोमवार बुद्ध पूर्णिमाँ के पावन अवसर पर ग्रह-ग्रह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।गायत्री परिवार ट्रस्ट सोनकच्छ के प्रबंधक ट्रस्टी रमेशचंद मेहता व सहायक ट्रस्टी रवीन्द नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 मई रविवार व 16 मई सोमवार को प्रातः 8:00 से 12:00 तक विश्व कल्याणार्थ आसुरी शक्तियों के विनाश के साथ-साथ सकारात्मक वातावरण बने व पर्यावरण शुद्ध हो इस कामना के लिए गायत्री परिवार द्वारा पूरे देश में ग्रह-ग्रह यज्ञ अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर नगर के सभी गायत्री परिजन व आमजन से आह्वान किया है, कि आप सभी अपने-अपने घर पर घर-परिवार में गायत्री माता का फोटो न भी हो तो, आप अपने इष्टदेव का फोटो चौकी पर रखकर कलश व दीपक की स्थापना करें पश्चात धूप-पात्र, हवन कुण्ड या सीगड़ी आदि में समिधा (लकड़ी) जमाकर गायत्री मंत्र से ही पूजन व अग्नि स्थापित कर 24 आहुति गायत्री महामंत्र से प्रदान कर 5 आहुति विश्व कल्याण हेतु महामृत्युञ्जय मंत्र से प्रदान करें एवं हवन सामग्री के साथ गोल सुपारी लेकर पूर्णाहुति करें व आरती कर कार्यक्रम सम्पन्न करें।

मंत्रों के स्थान पर मनभावन को प्राथमिकता प्रदान करते हुए श्रद्धा-भाव से यज्ञ करें व अंत में अपना नाम, पता व मोबाइल नम्बर फोटो सहित कार्यक्रम की जानकारी नजदीकि परिजन/प्रज्ञापीठ सोनकच्छ तक अवश्य पहुँचाने का कष्ट करें।

हवन सामग्री गायत्री प्रज्ञापीठ सोनकच्छ के प्रमुख ट्रस्टी रमेश चंद्र मेहता 9424072171 से संपर्क कर निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील गायत्री परिवार के संरक्षक सौभाग सिंह ठाकुर, कृपाल सिंह मकवाना, कपिलेश् वाडेकर, सुनील विश्वकर्मा, हेमंत भावसार, वीर सिपाही गोस्वामी, कमल चौधरी सतीश चंद तिवारी आदि सदस्य गणों ने की है।

About The Author

Related posts