मध्यप्रदेश राजगढ़

वर्षा नही होने के कारण सोयाबीन हो रही है खराब किसान हो रहे दुखी एवम परेशान

कबीर मिशन समाचार ।

राजगढ़ | इस बार वर्षा के अभाव में किसानों को भारी हर्जाने का सामना करना पड़ सकता है, जीरापुर तहसील के माचलपुर में किसानों का हाल बेहाल है, इस बार बारिश सही से न होने के कारण सोयाबीन लगातार पीली पड़ती जा रही है, एवम किसानों का कहना हैं कि लगातार 1 महीने से ऊपर हो गया है,बारिश नही हो रहीं है अगर इसे ही चलता रहा तो सोयाबीन पूरी तरह से खराब हो जायेगी थोड़ी बहुत बची होगी तो वो भी खराब हो जायेगी।

अभी चुनावी साल चल रहा है इस में कौनसी सरकार से क्या उम्मीद रखे। लोगो ने पुरानी परंपरा के मुताबिक गांव के बाहर खाना भी बनाया,लेकिन कुछ फायदा नहीं हुवा,अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसानों को तो नुकसान होगा ही इसके साथ साथ लोगो को भी सोयाबीन के तेल में महंगाई का सामना करना पड़ सहता है ।

About The Author

Related posts