Gadgets Tech धार मध्यप्रदेश शिक्षा

नाबार्ड की आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम एल.ई.डी.पी परियोजनाद्ध के अन्तर्गत एडिबल कप मेकींग प्रशिक्षण परियोजना प्रारंभ

कबीर मिशन समाचार
पवन सावले

नाबार्ड की आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम एल.ई.डी.पी परियोजनाद्ध के अन्तर्गत एडिबल कप मेकींग प्रशिक्षण परियोजना प्रारंभ

पीथमपुर। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(NABARD) द्वारा आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम(LEDP) योजनान्तर्गत 15 दिवसीय प्रषिक्षण प्रारंभ दिनांक 15/2/2024 को महाराण प्रताप बस स्टेण्ड परिसर द्वितीय तल पर स्थित कक्ष मे छ।ठ।त्क् क्षैत्रीय कार्यालय भोपाल से मुख्य महाप्रबंधक महोदय श्री सुनील कुमार की मुख्य आतिथ्य मे एवं विषिष्ट अतिथी श्री सलिल जी, जिला विकास प्रबंधक सागरिका चाफेकर, पीथमपुर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री रोहित मेवाडा,नगर पालिका परिषद पीथमपुर से सीएमएम प्रीतम भरसाकले एवं अपराजिता महिला संघ से सचिव रेखा रामजे , राजेन्द्र कुमार एवं कार्यकर्ता सोनल अलुदिया की उपस्थिती मे किया गया जिसमे 100 से अधिक महिला स्वंय सहायता समूह सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे प्रारंभ मे उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, उसके पष्चात उपस्थित अतिथियों के स्वागत सत्र उपरान्त अपराजिता की ओर से राजेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के उद्देष्य के सबंध मे अवगत कराया, संस्था सचिव रेखा रामजे द्वारा अपराजिता महिला संघ द्वारा विभिन्न क्षैत्रो मे किए जा रहे कार्यो के बारे मे अवगत कराया गया, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्रीमती सागरिका चाफेकर मेडम द्वारा एडिबल कप मेकींग प्रोजेक्ट परिकल्पना के बारे मे विस्तार से अवगत कराया व सबंधित क्षैत्र मे अपार संभावनाए पीथमपुर क्षैत्ऱ मे आसपास कंपनियों के होने से सबंधित गतिविधी की व्यापक संभावनाए बनती है। इस अवसर पर नाबार्ड क्षैत्रीय कार्यालय भोपाल से उपस्थि सहायक महाप्रबंधक महोदय श्री सलील झोकारकर जी द्वारा समूह सदस्यो को बचत के गुर, पंचसूत्र व बैंकिग प्रदाय किए जा रहे ऋणो के उचित उपयोग के सबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर उपस्थित समूह सदस्यो ने भी अपने विचार उपस्थित अतिथियों के समक्ष रखे, कार्यक्रम के आगामी चरण मे मुख्य अतिथी नाबार्ड क्षैत्रीय कार्यालय भोपाल से उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार द्वारा उपस्थित समूह सदस्यो को समूह की परिकल्पना से अवगत कराते हुए विभिन्न लाभ के बारे मे अवगत कराया व समूह की एकजुटता, निकट भविष्य मे बिजनेस की संभावनाएॅं, सबंधित गतिविधी मे बारे मे जानकारी एडिबल कप जिसमे कि हम चाय भी पी सके और कप खाने योग्य भी है साथ ही पर्यावरण की दिषा मे भी बहुत सहायक है । साथ ही उपस्थित महिलाओं को सबंधित गतिविधी की व्यापक प्रचार प्रसार, आगामी प्लानिंग व मार्केट लिंकेज किए जाने के सबंध मे भी जानकारी दी । तद्उपरान्त नाबार्ड की वित्तीय सहायता से दी गई एडिबल कप मेकींग मषीन से कप बनाये जाने की प्रोसेस देखी एवं आवष्यक दिषानिर्देष दिए गए । कार्यक्रम का संचालन अपराजिता संस्था से राजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया एवं आभार सोनल अलुदिया द्वारा माना गया ।

About The Author

Related posts