क्राइम देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति सीहोर

सिहोर में भाजपा नेता पर FIR दर्ज आचार संहिता उल्लंघन का मामला कांग्रेस ने दर्ज करवाया मामला।

संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करने वालों को बर्खास्त करे भाजपा – पंकज शर्मा।

सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969

सीहोर । जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा दिनांक 5 अप्रैल शुक्रवार को भाजपा नेता भूपेंद्र पाटीदार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने की शिकायत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी, जिसकी गहनता से जांच करने के बाद इस शिकायत को सही पाया गया और अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तन्मय वर्मा के निर्देश पर भूपेंद्र पाटीदार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला जिला प्रशासन द्वारा दर्ज कर लिया गया ।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें लगातार उनको प्राप्त हो रहीं थीं, ऐसी ही एक शिकायत भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के खिलाफ मिली थी जिसमें उन्होंने 20 मार्च को एक वेयर हाउस स्थित गेंहू उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ कर इसके फोटो फेसबुक पर डाले थे ।

पंकज शर्मा ने कहा कि आचार संहिता के दौरान ऐसा किया जाना चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है और दंडनीय अपराध भी है जिसको लेकर उनके द्वारा दिनांक 22 मार्च को जिला प्रशासन को शिकायत की गई थी लेकिन वो शिकायत खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उनके द्वारा इस आदेश के खिलाफ एक अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह से की गई थी, जिससे संबंधित ज्ञापन उनके द्वारा संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद राजावत और सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता को सौंपा गया था,

जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल इस मामले में कार्यवाही करते हुए इस मामले को जांच में लिया और इसकी सघनता एवं सूक्ष्मता से जांच करने के बाद इस शिकायत को सही पाया गया और इसके बाद भाजपा नेता भूपेंद्र पाटीदार के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा कायम किया गया, इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत भूपेंद्र पाटीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है ।

पंकज शर्मा ने जिला प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि आज चुनाव आयोग की साख और निष्पक्षता को बरकरार रखते हुए सीहोर जिला प्रशासन ने पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए एक अच्छा निर्णय लिया है, यह निर्णय कानून तोड़ने वालों और संवैधानिक संस्थाओं के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वालों के लिए एक सबक है तथा इसके बाद अब आगे से कोई भी व्यक्ति या संस्था ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेगी, जो कि लोकतंत्र की एक बहुत बड़ी जीत है ।

पंकज शर्मा ने अंत में कहा कि अपने आप को पार्टी विथ डिफरेंस कहने वाली भाजपा में अगर जरा सी भी नैतिकता बची है तो भूपेंद्र पाटीदार को तत्काल उनके सभी पदों सहित भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया जाना चाहिए, उन्होंने भूपेंद्र पाटीदार को तत्काल पार्टी से बाहर निकालने की मांग भाजपा सीहोर जिलाध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से की है ।

About The Author

Related posts