किसान- खेतीबाड़ी मध्यप्रदेश राजगढ़

नदियों व तालाबों से सिंचाई के लिए पानी का उपयोग न किया जाए – कलेक्‍टर राजगढ

08 अप्रैल, 2024 कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित ने निर्देश दिए हैं कि जिले में ग्रीष्‍मकाल के दौरान जल संकट की स्थिति को देखते हुए नदियों व छोटे तालाबों से सिंचाई के लिए मोटर लगा कर पानी न खींचा जाए। सोमवार को समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्‍होंने कहा कि संबंधित विभागों का मैदानी अमला इस बात के लिए सजग रहे कि कही भी जल संकट की स्थिति निर्मित न हो।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्‍वी, अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि मैदानी अमला इस बात के लिए सजग रहे की कहीं भी पानी का दुरूपयोग न हो एवं जल स्‍त्रोतों में जल संरक्षित रहे। उन्‍होंने कहा कि छोटे तालाबों के पानी के संरक्षण पर भी विशेष ध्‍यान रखने की जरूरत है।

स्‍कूलों में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति रहेकलेक्‍टर ने कहा कि शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। एसडीएम, तहसीलदार नियमित भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें की स्‍कूलों में शिक्षक एवं छात्रों की नियमित उपस्थिति रहे। शिक्षकों के व्‍हाटसअप ग्रुप बना कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। अनुपस्थिती मिलने पर संबंधित शिक्षक एवं जन शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

मतदान केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍थाएं दुरूस्‍त रहेंकलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार व सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट मतदान केन्‍द्रों का भ्रमण करें एवं वहां सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करें। जहां कोई कमी पाई जाती है वहां कमी को दुरूस्‍त भी किया जाए।

About The Author

Related posts