शाजापुर

शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च: सुरक्षा और शांति बनाए रखने सड़कों पर पैदल चले पुलिसकर्मी

कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता

जिला शाजापुर – आगामी त्यौहारों को देखते हुए शाजापुर जिला पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। नगर में आज शाम को शहर के ट्रैफिक पॉइंट से फ्लैग मार्च निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फिर ट्रैफिक पॉइंट पहुंचकर समाप्त हुआ।

आपको बता दें कि आज 19 सितम्बर से श्रीगणेश उत्सव प्रारंभ हुआ है। 25 सितंबर को डोल ग्यारस और 28 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी (श्री गणेश विसर्जन) व मिलाद-उन-नबी अन्य त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाए। इसी के चलते शहर के संवेदनशील इलाकों सहित प्रमुख मार्गों से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया।

एडिशनल एसपी टी.एल बघेल ने बताया कि सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आने वाले त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से, भाईचारे के साथ, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सद्भाव के साथ मनाएं। आज फ्लैग मार्च के दौरान गणेश प्रतिमाओं के बनाए गए पंडाल को भी देखा गया।

वहीं पंडाल प्रतिनिधियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया।एडिशनल एसपी ने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन यहां-वहां नहीं करें। विसर्जन के लिए करेड़ी के जादमी पुल स्थल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की सभी मूर्तियों को आजाद चौक में लेकर आए। यहां से मूर्तियों को एकत्रित कर विसर्जन के लिए वाहन द्वारा ले जाया जाएगा।

About The Author

Related posts