विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट।
विदिशा जिले में लोकायुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देहात थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक
(एएसआई) संजय सिंह चौहान को ₹3500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।क्या है मामला?डाबर निवासी विक्रम अहिरवार पर 10 जनवरी को लूट और मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, जिसकी जांच एएसआई संजय चौहान द्वारा की जा रही थी। विक्रम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था
, लेकिन 16 जनवरी को जेल से रिहा होने के बाद एएसआई चौहान ने उससे ₹10,000 की मांग शुरू कर दी। कहा गया कि पैसे देने पर ही कोर्ट में चालान पेश करेंगे।परेशान विक्रम ने भोपाल लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर को शिकायत दी।
जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद इंस्पेक्टर रजनी तिवारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। कार्रवाई के दौरान संजय चौहान को ₹3500 की रिश्वत लेते हुए सिविल लाइन थाने में गिरफ्तार किया गया।
पहले भी रहे विवादों मेंजानकारी के मुताबिक, एएसआई संजय चौहान पर पहले भी कई मामलों में कार्रवाई हो चुकी है।फरियादी का पक्षविक्रम अहिरवार का कहना है कि एएसआई चौहान ने उसे झूठे मामलों में फंसाया। विक्रम के मुताबिक, चोरी और लूट की फर्जी शिकायतें दर्ज कर दबाव बनाया गया।
इसके अलावा, विक्रम का आरोप है कि सिविल लाइन थाने में उसकी शिकायत पर न एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई कार्रवाई।लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी एएसआई संजय चौहान को पकड़ लिया।
इन्हें भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job