खंडवा स्वास्थ

शिशु मृत्यु दर एवं मुस्कान कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा : गुरूवार, जुलाई 27, 2023

मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय खंडवा में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के अनुसार संचालित करने हेतु गुरूवार को शिशु मृत्यु दर एवं मुस्कान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा वास्केल द्वारा बताया गया कि सभी स्टॉफ समय पर उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें एवं आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ में अपना व्यवहार मधुर रखें।

इसके बाद उन्होंने शिशु मृत्यु दर की समीक्षा की एवं सभी आवश्यक रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी रिकार्ड प्रोटोकॉल के अनुसार रखने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था एवं उपकरणों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। इस हेतु सभी का सहयोग एवं टीम के रूप में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में एस.एन.सी.यू. के एम.ओ. एवं इंचार्ज व अन्य स्टॉफ उपस्थित था।

About The Author

Related posts