खरगोन

ग्राम निमरानी में ग्रामीणजन के सहयोग से भव्य शोभा यात्रा एवं आमसभा

कबीर मिशन समाचार/खरगोन,

क्षेत्रीय संवाददाता,

सावन कुमार,

निमरानी मैं। भारतीय संविधान के रचियता भारत रत्न ने नवाजे गए डा भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जन्म जयंती के उपलक्ष में ग्राम निमरानी में 15 अप्रैल को भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती भव्य शोभायात्रा एवं बड़े हर्ष उल्लास से मनाई जा रही है !

महा मानव डा.भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान 2 साल 11 महीने 13 दिन में बना कर तैयार कर देश का नाम रोशन किया, उनकी जयंती महज एक दिवस ही नहीं बल्कि महीने भर मनानी चाहिए और सभी को पता होना चाहिए कि यह देश चलता है तो सिर्फ संविधान से और हमे बाबा साहब के बताए 3 मूल मंत्र पर कार्य करना चाहिए, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो।

जब ही देश आगे बड़ेगा। कार्यक्रम अंबेडकर पार्क समिति निमरानी एवं ग्रामीण जनों द्वारा किया जा रहा है जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है

About The Author

Related posts