इंदौर

इंदौर। नशे के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाईशराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

कबीर मिशन सामाचार/इन्दौर,

इंदौर !इन्दौर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत एक आरोपी को गिर फ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई। यह कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में की गई।

आज नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुद्गल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल माथुर उडन दस्ता प्रभारी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त आंतरिक 2 की प्रभारी शालिनी सिंह द्वारा बडी कलमेर हातौद स्थान पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई । जिसमे देशी मदिरा प्लेन की 14 पेटी कुल 126 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

मौके पर आरोपी शेखर पिता घनश्याम आयु 26 वर्ष निवासी बडी कलमेर हातौद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (2) के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । जप्त मदिरा का मूल्य 45 हजार 500 रूपये है।

About The Author

Related posts