बहरीन में कमाने गए अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया

मौत की खबर सुनकर पत्नी राधिका व बेटे अनुराग , धीरज व पुत्री दीपशिखा का रो रो कर बुरा हाल हुआ

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश

कुशीनगर के कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम बड़हरा -लक्ष्मीपुर टोला सिकटिया के धर्मेन्द्र यादव का कल 29 मार्च को बहरीन में अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया। मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी राधिका यादव व बेटे अनुराग , धीरज व पुत्री दीपशिखा का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक धर्मेन्द्र के बड़े भाई व शिक्षक हरेंद्र यादव मौत की खबर सुनते ही द्रवित हो उठे उन्होने बताया कि मृतक धर्मेन्द्र विगत दो वर्ष से बहरीन की एक कंट्रक्शन के कम्पनी में कार्यरत थे। आगामी अप्रैल महीने में घर आने की बात कहते थे । परिजनों को मृतक के शव घर पर आने का इन्तजार है।