Tech दतिया मध्यप्रदेश रोजगार शिक्षा

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में आईसीएमआर रिसर्च वर्कशॉप संपन्न

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में पीजी छात्रों एवं चिकित्सा शिक्षकों के लिए रिसर्च मेथाडोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ट्राईबल हेल्थ रिसर्च (छप्त्ज्भ्) जबलपुर के वैज्ञानिकों द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों एवं विभिन्न विषयों के पीजी छात्रों को शोध करने के तौर तरीकों के बारे में सारगर्भित जानकारी दी गई । साथ ही शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को आईसीएमआर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर शोध हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करने के बारे में भी बताया गया।

इस कार्यशाला में छप्त्ज्भ् जबलपुर के डायरेक्टर डॉ अपरूप दास, वैज्ञानिक डॉ.पुष्पेंद्र सिंह, डॉ सुयश श्रीवास्तव, डॉ तनु आनंद, डा कैसर फारूक डार द्वारा शोध संबंधी मार्गदर्शन किया गया । उद्घाटन सत्र में बोलते हुए चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के अधिष्ठाता डॉ दिनेश उदेनिया द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक शोध कार्य हेतु आवाहन किया गया। उन्होंने बताया कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया को आईसीएमआर के साथ संबंद्ध कर इस क्षेत्र में मौलिक शोध को बढ़ावा देने हेतु संस्था द्वारा सभी छात्रों को आवश्यकता अनुसार अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। सभी अतिथियों का स्वागत के संस्था की साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता एवं आभार डॉक्टर श्रद्धा गुरहा द्वारा किया गया। वर्कशॉप के दौरान 60 से भी ज्यादा स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सा शिक्षकों ने अकादमिक विमर्श का लाभ प्राप्त किया

स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डी एच आर) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर(आईसीएमआर-एनआईआरटीएच) की अनुसंधान इकाई एमआरएचआरयू-बडोनी ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया म०प्र० के साथ स्वास्थ्य अनुसंधान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी की।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आईसीएमआर-एनआईआरटीएच इकाई की साझेदारी में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय अनुसंधान सलाहकार समिति (एल आर ए सी) के सम्मानित सदस्य डॉ अपरूप दास, निदेशक, आईसीएमआर दृ नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर द्वारा मीटिंग के लिए प्रेषित संदेश में कहा गया कि एम आर एच आर यू बड़ोनी तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया संयुक्त रूप से ग्रामीण स्वास्थ्य समस्यायों के समाधान हेतु लक्ष्य प्राप्ति की और अग्रसर है। एलआरएसी की इस वार्षिक बैठक में एमआरएचआरयू में किए गये अनुसंधान परियोजनाओं और जागरूकता अभियानों की जानकारी प्रदान की गई।

मीटिंग का संचालन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह वैज्ञानिक-ई, और डॉ. सुयश श्रीवास्तव, वैज्ञानिक-सी, एमआरएचआरयू-बडोनी के नोडल अधिकारियों द्वारा किया गया बैठक की अध्यक्षता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रतिष्ठित अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. दिनेश उदैनिया द्वारा की गई तथा डॉ. किरण त्रिपाठी, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ. श्वेता यादव, डॉ अभिषेक शर्मा, डॉ. पी. अधिकारी, डॉ.अभिषेक मेहता, डॉ. मनीष अजमरिया, डॉ सुभांशु गुप्ता, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. प्रशांत हरित, डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. पुनीत अग्रवाल, डॉ. विधि सिंह, डॉ. मृत्युंजय तोमर , डॉ नीरू विश्वकर्मा तथा डॉ धर्मेंद्र गुर्जर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया ने विभिन्न परियोजनाओं को प्रस्तुत किया जिन पर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता तथा सभी अन्य सदस्यों एवं एमआरएचआरयू के वैज्ञानिक डॉ. श्रद्धा गुरहा, डॉ. ब्रज मोहन और अतिथियो ने अपने सुझाव प्रदान किये ।इस (एलआरएसी) बैठक ने ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल पहल को आगे बढ़ाने, अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने और ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों के लिए अभिनव समाधान तलाशने पर सार्थक चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया यह आयोजन ग्रामीण आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल परिणामों की खोज में एक महत्वपूर्ण कदम है

About The Author

Related posts