Tech आगर-मालवा उज्जैन झालावाड़ मध्यप्रदेश

आगर मालवा में जल्द आएगी रेल, उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी।

आगर मालवा में जल्द आएगी रेल, उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी।

आगर मालवा। चुनावी साल में मध्य प्रदेश और राजस्थान को रेल मार्ग से जोड़ने की महत्वपूर्ण मांग को मंजूरी मिल गई है. अब मध्य प्रदेश के उज्जैन को राजस्थान के झालावाड़ को आगर मार्ग के जरिए रेल मार्ग से जोड़ने की डीपीआर बनेगी. इसके बाद इस योजना को धरातल पर लाया जाएगा.

डीपीआर के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय ने चार करोड़ 75 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि उज्जैन-आगर रेल मार्ग को शुरू किए जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी. उज्जैन से आगर होते हुए झालावाड़ की दूरी नए रेल मार्ग से काफी कम हो जाएगी. इस के निर्माण को के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई थी।

About The Author

Related posts