श्री गोपाल इंजीनियर विधायकविधायक पहुचे ग्रामो में,जल गंगा संवर्धन अभियान का किया शुभारम्भ,आवास योजना के वितरित किये स्वीकृति पत्र
आष्टा । जनपद पंचायत आष्टा के ग्राम मुंदीखेडी,काजीखेडी,धनाना,हकीमाबाद, हीरापुर,पटारिया,लोरासखुर्द,हूसैनपुरखेडी,कमालपुर खेडी,गोदी आदि ग्रामो मे विधायक आष्टा श्री गोपालसिंह इंजीनियर
ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवस्वीकृत आवासों के हितग्राहियों के घर घर जाकर बधाई दी एवं उन्हें स्वीकृति पत्र वितरित किये । इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राही मेरा अपना परिवार है ।
अभियान के तहत प्रत्येक हितग्राही के घर जाकर उन्हे बधाई संदेश देकर एंव इन सभी हितग्राहियों और इनके परिवार के सभी सदस्यों को आवास के साथ साथ पेशंन,खादान्न पर्ची,किसान
सम्मान निधि, आयूष्मान कार्ड,संबल कार्ड, लाडली लक्ष्मी ,लाडली बहना , स्वामित्व का पट्टा आदि योजनाओं से पात्रता परीक्षण कर शत प्रतिशत जोडने की कार्यवाही हेतु अभियान चला रहें है।
विधायक ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष मे ग्रामीण क्षेत्र मे आष्टा जनपद की 144 ग्राम पंचायतों मे विधायक श्री इंजीनियर के प्रयासों लगभग 10 हजार नवीन आवास स्वीकृत हूये है
,जो कि पूरे प्रदेश मे सर्वाधिक लक्ष्य मे से एक है । इसके लिए आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने देश के प्रधानमंत्री और म.प्र. के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।
आज तक पूर्व के वर्षों को मिलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आष्टा विधान सभा मे 28330 का लक्ष्य प्राप्त हो चूका है। ग्रामीण क्षेत्र मे आवास निर्माण हेतु चार किश्तों मे एक लाख बीस हजार रूपये की राशि एंव मनरेगा योजना से 90 दिन की मजदूरी सीधे हितग्राही के खातों मे प्रदान की जाती है ।
इसी क्रम मे विधानसभा अंतर्गत तीनो नगरीय निकायों को मिलाकर जिसमे आष्टा,जावर,कोठरी शामिल मे है,को कुल लगभग 4700 हितग्राहियों को शहरी आवास योजना का लाभ प्राप्त हो चूका है । विधायक श्री इंजीनियर द्वारा बताया गया कि ,किसी भी पात्र हितग्राही को इस योजना से वचिंत नही रखा जायेगा
, नये आवास सर्वे मे छूटे हूये शत प्रतिशत पात्र लोगों के नाम जोडे जायेंगे । कोई भी पात्र हितग्राही न छूटे इस हेतु जनपद आष्टा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित कर कडी समीक्षा करने और शिकायत आने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने इस अवसर पर कहा कि आपसे आवास योजना के नाम पर कोई भी कर्मचारी अधिकारी पैसे मांगे तो किसी को एक रुपया देने की जरूरत नही है,जो पैसे मांगे उसकी सप्रमाण मुझे
बताये उसका इलाज में करूंगा। दौरे मे विधायक के साथ मैना मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी,सरपंच सहित सभी संबधित ग्राम पंचायतों के सचिव,रोजगार सहायक अन्य सभी जनप्रतिनिधि एंव विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।