..स्थानीय विधायक ने छात्रावास के लिए 5 लाख की राशि देने की घोषणा कीविदिशा से
कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल आज शुक्रवार को शमशाबाद क्षेत्र में आयोजित विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शाला में पहला कदम अभियान कार्यक्रम में
शामिल होने के उपरांत नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास, पिपलधार में पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्यान्ह भोजन) में शामिल हुए और कक्षा सातवीं की छात्रा भारती कुशवाह और पूर्वी मीणा के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने
बालिका छात्रावास में छात्राओं को प्रदाय की जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए छात्रों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। बालिका छात्रावास में आगमन पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल का छात्राओं द्वारा कलश
रखकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही मंत्री श्री पटेल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया है। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास, पिपलधार में शौचालय इत्यादि निर्माण कार्यों के लिए शमशाबाद
विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा ने विधायक निधि से 05 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की है, ताकि यह छात्रावास सर्व सुविधा युक्त हो सके और छात्रावास में दर्ज छात्राओं को सभी सुविधाएं इस छात्रावास में मिल सकें। छात्रावास अधीक्षिका द्वारा संज्ञान में लाया गया
था कि छात्रावास में शौचालय इत्यादि निर्माण की आवश्यकता है जिसको ध्यानगत रखते हुए विधायक श्री मीणा ने पांच लाख रूपए की राशि स्वेच्छानिधि से देने की घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्रतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराया जाए।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना तहत (मध्यान्ह भोजन) कार्यक्रम में श्री कैलाश रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, शमशाबाद एसडीएम श्री अजयप्रताप सिंह पटेल ने भी सहभागिता कर भोजन ग्रहण किया है।