रेप व हत्या का आरोप, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात…
विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट जिला ब्यूरो
परिजनों ने मुस्लिम युवक पर लगाया रेप व हत्या का आरोप, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. विदिशा: गंजबासौदा के उमरछा गांव में रंगपंचमी के दिन खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है, खबर है कि इस गांव में एक लड़की की संदिग्ध मौत हुई है, जिससे पूरे एरिया में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
लड़की की मौत को उसके परिजनों ने आत्महत्या नहीं, बल्कि रेप के बाद हत्या करार दिया है और इसका आरोप गांव के ही एक युवक मुबारक खान पर लगाया है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।पूरा मामला:उमरछा गांव में मंगलवार दोपहर एक नाबालिग ने अपने घर में
अपनी चुन्नी से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि जब नाबालिग बच्ची की मौत हुई तक उसके हाथ की नस भी कटी हुई थी।मृतका के भाई ने बताया कि घटना के समय वह घर पर अकेली थी। जब वह घर पहुंचा, तो उसने मुबारक खान को वहां से भागते हुए देखा। भाई ने उसे पकड़ने की कोशिश की
, लेकिन वह फरार हो गया। जब उसने अंदर जाकर देखा तो बहन फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।परिजनों का कहना है कि लड़की की हत्या मुबारक खान ने ही की है क्योंकि वह कई दिनों से नाबालिक को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का प्रदर्शनपोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया था,
लेकिन बुधवार को अंतिम संस्कार से पहले परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और उसके घर को तोड़ने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर गंजबासौदा की ओर कूच किया।बंजारी माता मंदिर के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया
और उन्हें समझाने की कोशिश की। परिजन आरोपी के खिलाफ रेप और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की समझाइश के बाद करीब तीन घंटे बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव वापस ले गए।परिजनों का आरोप, अंतिम संस्कार के दौरान हुआ पथरावलड़की के परिजनोंं का कहना है
कि जब वह शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तब उसी दौरान मुबारक खान और कुछ मुस्लिम लोंगो ने लड़की के परिजनों पर पथराव किया जिसके बाद मामला तनावपूर्ण हो गया। इसके लिए गांव में कई जगह तोड़ – फोड़ हुई और अफरा तफरी की माहौल बना इसके साथ ही गांव में कई स्थानों आगजनी भी हुई।