कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।कजलास से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
कजलास में होली से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। सूर्य देवता सुबह से ही बादलों के साथ आंख मिचौली खेल रहे थे । सुबह से ही तेज हवा चल रही थी । आसमान में घने बादल छाने की वजह से मौसम बदला हुआ था। मौसम विभाग ने पहले ही 24 और 25 मार्च को मौसम के रूख में बदलाव की संभावना जताई है।वही साम होते होते,बदल पूरी तरह साफ हो गए ।25 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मतलब होलिका दहन के साथ मौसम भी होली के रंग में रंगने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 30 मार्च के दौरान तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान 33 से बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. जबकि न्यूनतम तापामन 16 से बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं