कबीर मिशन समाचार।
पुष्पेंद्र सूर्यवंशी की रिपोर्ट
मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत गरनाई पंचायत भवन व इसके स्थानीय निकट शासकीय उचित मूल्य की दुकान दोनों बहारही साफ सफाई के अभाव में दुर्दशा के आंसू वर्तमान में हुई बारिश से पंचायत भवन कि सीमा में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहै है जिसमें पानी व कीचड़ जमा हुआ है इसके साथ ही घास व अर्जी जार गांजा खड़ा हे देखोगे तो देखकर हैरान रह जाओगे की पंचायत की क्या हालत हो रही है जोकि यहां खड़े रहने से बैठने तक की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं होने से साफ-सफाई के अभाव में व्यवस्था चरमरा गई हैं जिसके चलते राशन लेने में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पीडीएस से भरे हुए वाहन जब उचित मूल्य दुकान पर खाली होने के लिए पहुंचते हैं तो रास्ता सही नहीं होने की वजह से कई बार वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है जिसके चलते कई बार वाहन भी फंस चुके हैं इसके बावजूद भी संजीत सोसाइटी के शाखा प्रबंधक ने भी अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है और ना ही ग्राम पंचायत के सचिव भारत बामनिया ने दोनों की मिली भगत का खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है पूर्व में सीसी सड़क बनाई गई लेकिन पानी की निकासी सही नहीं होने पर नालियों का पानी रोड पर बह रहा है जिससे कीचड़ व गंदगी होने पर आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही हैं वही शासकीय प्राथमिक स्कूल के पीछे मेन रोड पर अंघा मोड़ व खुला नाला होने पर बड़े वाहनों को क्रॉसिंग देने पर भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे कई बार जाम लगने की स्थिति भी निर्मित होती है तथा बड़ा नाला होने की वजह से बड़ी दुर्घटनाओं को खुले में निमंत्रण दे रहा है अब देखना यह है कि ग्रामीण एवं राहगीरों को इस समस्या से निजात मिलेगी या नहीं या समस्या जस की तस पड़ी रहेगी या फिर मल्हारगढ़ जनपद सीईओ साहब इस मामले को संज्ञान में लेकर कोई एक्शन लेंगे इसके साथ ही संजीत शाखा प्रबंधक भी अपने स्तर पर जो समस्या है उसका समाधान निकालेंगे या यह भी इनके साथ मामले को ठंडे बस्ते में डालकर इतिश्री कर लेंगे।