राजगढ़

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर टीम ने आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण जागरूकता के समर्थन में लोगो से अनुरोध किया

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ,

ब्यावरा, राजगढ ! ब्यावरा में विधायक रामचंद्र दांगी द्वारा ग्रामीण जनता के लिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में राजगढ़ जिले में रूटीन इम्यूनाइजेशन को लेकर यूएसए आईडी से सहयोग प्राप्त M-RITE प्रोजेक्ट के तहत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा जिले के विभिन्न गांवों से चलकर आए ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर में सहयोग प्रदान किया गया !

साथ ही साथ आसरा समिति की टीम द्वारा ग्रामीण लोगों एवं महिलाओं को रूटीन इम्यूनाइजेशन के बारे में बताया गया एवं अपने आस-पड़ोस तथा स्वयं के बच्चों का रूटीन टीकाकरण पूर्ण कराने का आग्रह किया गया एवं उपस्थित नागरिकों को टीकाकरण से संबंधित सारणी भी वितरित की गई जिससे आम नागरिकों को यह पता चल सके कि महीने में कौन सी वैक्सीन अपने बच्चों को लगवाना जरूरी है एवं सारणी के माध्यम से एक-दूसरे में जागरूकता फेल सके तथा लोग अपने बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अपने बच्चों के टीकाकरण कार्ड से मिलान कर सकें ।

साथ ही स्वास्थ्य शिविर में आए विभिन्न डॉक्टर के द्वारा आयोजन मे उपस्थित लोगों को अनाउंसमेंट के माध्यम से भोपाल से आए डॉक्टरों की टीम के द्वारा आम नागरिकों को नियमित टीकाकरण के बारे में बताया गया तथा अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें उनसे अपने बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण के लिए अनुरोध किया गया !

इस समय उपस्थित रहे भोपाल से आए डॉ रेखा दुबे, डॉ प्रवीण, डॉ विवेक दुबे, डॉ रोहित सिंह, डॉक्टर प्रकाश,एवं ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, पूर्व मंत्री प्रियवर्तन सिंह खींची, विश्वनाथ नाथ दांगी , कपिल शिवहरे , कुलदीप सक्सेना,अमित शर्मा,जगदीश पॉवर, जगदीश गुर्जर, महेंद्र भैया, कृष्णपाल सिंह आदि उपस्थित रहे एवं गांव से चलकर आए मरीजों की संख्या 3000 रही जिनमें से कुछ लोगों को भोपाल भी भेजा गया स्वास्थ्य शिविर में आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति ने सहयोग किया एवं इसमें आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से कलस्टर कोऑर्डिनेटर ग्रीस यादव और दिलीप दुगारिया उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts