राजगढ़

ढोल नगाड़ों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाई बाटी एवं शुभकामना दी

कबीर मिशन समाचारपचोर/राजगढ़,

देवेंद्र सिंह भिलाला,

आज गांधी चौक पचोर में कर्नाटक राज्य में कांग्रेस की जीत के उपलक्ष में नगर व शहर कांग्रेस द्वारा पचोर गांधी चौक पर कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाई वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी lकेरल एवं कर्नाटक दक्षिण भारत के वह राज्य जो भारत के सर्वाधिक साक्षर राज्यों में हैं ऐसे लोगो ने फिर से वहा से भाजपा को निष्कासित कर यह साबित किया है कि, भाजपा का चुनावी एजेंडा धर्म, राम मंदिर, बजरंगबली, 376, हिंदू- मुसलमान कुछ भी नहीं चलेगा l

साक्षर लोगों को तो मतलब होता है रोजगार से, नई योजनाओं से l ऐसे ही राज्य का युवा चुनौतीपूर्ण तरीके से सरकार के समक्ष अपनी मांग रख सकता है l आ-शिक्षा एवं गांव की भोली-भाली जनता कभी धर्म के नाम पर कभी संप्रदाय के नाम पर कभी जातियों के नाम पर नेता लोग राजनीति करते हैं, अभी तक यही होता आया है l मध्यप्रदेश में भी मामाजी का माफिया राज मामा जी ने ठगा है, अपने भांजे-भांजीओ को रोजगार के नाम सरकारी परीक्षाओं के नाम पर व्यापम घोटाले हरिजन एवं आदिवासियों के ऊपर आए दिन हो रहे हैं अन्याय,अत्याचार मध्यप्रदेश में भी चरम सीमा पर पहुंच गए हैं l महंगाई एवं बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है l

अब देखना है की अक्टूबर-नवंबर में मध्यप्रदेश में भी चुनाव होना है किसकी सरकार बनती है l कार्यक्रम में उपस्थित कॉग्रेस पदाधिकारी गण पचोर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जी शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल जी, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष देवेंद्र जी पाराशर, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला, महिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष रीना मालवीय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कला-महेश मालवीय, जिला महामंत्री एवं पार्षद सीताराम लहरी, जनपद पंचायत सदस्य बनवारी लाल मालवीय, नगर युथ अध्यक्ष गिर्राज रजक, हेमंत जी पत्रकार, बंटी छाबड़ा जी, मुकेश जी मेघवाल, अनूप दीक्षित जी, दुर्गेश भिलाला, इंदर सिंह जी, भुरहन हान भाई, रजाक भाई भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित हुए l

About The Author

Related posts