इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर। तीन दिवसीय रंगारंग सारंग उत्सव की शुरुआत गीत-संगीत और भरपूर मनोरंजन के कार्यक्रम से हुई।

इंदौर मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार

इंदौर। इंदौर के महेश गार्ड लाइन के समीप 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के मांगलिक भवन परिसर में आज से तीन दिवसीय रंगारंग सारंग उत्सव प्रारंभ हुआ। विभिन्न विशेषताओं से भरपूर यह मेला 18 नवंबर तक चलेगा। इस मेले में प्रतिदिन शाम 4 बजे से 10 बजे तक गीत-संगीत और स्वास्थ्य मनोरंजन के भरपूर कार्यक्रम होंगे।


सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल श्रीमती यांगचेन डोलकर के मार्गदर्शन में यह मेला आयोजित किया जा रहा है। बताया गया कि इस मेले में बड़ी संख्या में स्टॉल रहेंगे। इनमें हस्तकला तथा इंदौरी स्वाद से भरपूर खाने की सामग्रियां रहेगी। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले रहेंगे और प्रतिदिन खेल-कूद के कार्यक्रम होंगे। सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी एवं उनके परिवारजन एवं आम नागरिक उपस्थित रह कर इस मेले का लाभ ले सकेंगे।

सहायक सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल श्री विनोद कुमार बघेल ने बताया है कि सारंग उत्सव के दौरान 18 नवम्बर 2022 को महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल/ ग्रामीण झोन इन्दौर के मध्य एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा।

About The Author

Related posts