इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर। जयस के नेतृत्व में विद्यार्थी महासभा का आयोजन इंदौर महानगर के न्यू ऐश्वर्य गार्डन में सम्पन्न हुई।

जयस की ऐतिहासिक सभा आयोजित हुई

जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) के नेतृत्व में इंदौर महानगर में विद्यार्थियों, किसानों के सम्मान में दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को इंदौर के न्यू ऐश्वर्य गार्डन में विद्यार्थी महासभा का आयोजन किया महासभा की शुरुआत आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगायक आनंदीलाल भॉवेल एवं जितेंद्र तड़वाल और उनकी टीम की प्रस्तुति के साथ हुई उसके पश्चात प्रदेशभर से आए वक्ताओं ने विद्यार्थी हित में अपनी बात रखी विद्यार्थी महासभा निम्नलिखित मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई जो निम्न मुद्दे है।

,


(1)आज दिनांक तक एग्रीकल्चर REO का रिजल्ट 230 एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में बैकलॉग के पद खाली पड़े है उन्हें जल्द भर जाए।
(2) पटवारी महाघोटाले में जहां-जहां घोटाला हुआ है उजागर किया जाए और रिजल्ट जल्द दिया जाए एवं जल्दी से जल्दी भर्ती प्रक्रिया चालू की जाए।
(3) शिक्षक भर्ती वर्ग 1, वर्ग 2 और वर्ग 3 में 40% की जाए एवं वर्ग 3 में खाली पड़े‌ पद उन्हें जल्द भरे जाए। वर्ग 1 का रिजल्ट जल्दी जारी कर भर्ती प्रक्रिया चालू की जाए और वर्ग 2 की परीक्षा जल्दी ली जाए |
(4) मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाए और भर्ती प्रक्रिया जल्दी चालू की जाए।
(5) 2017 के बाद आज तक सबइंस्पेक्टर(ASI), इंस्पेक्टर(SI) की भर्ती नहीं की गई है भर्ती की वैकेंसी जल्दी निकल जाये।

,


(6) नर्सिंग छात्र-छात्राओं की 3 साल से परीक्षा नहीं हुई है, जल्द से जल्द परीक्षा करवाई जाए और जिन जिन फर्जी कॉलेजो में एडमिशन दिया गया है उन्हें पैसे वापस दिया जाए और जिन -जिन कॉलेज ने फीस से अतिरिक्त पैसे लिए उन्हें जल्द उजागर किया जाए |
(7) समस्त बैकलाक पदों की भर्ती जल्दी की जाए।
(8) सेड मैप घोटाले की जांच की जाए एवं विधानसभा सचिवालय में ऑपरेटर की भर्ती घोटाले को उजागर किया जाए।
(9) सचिव और सहायक सचिव भर्ती प्रक्रिया को ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से की जाए |
(10) महिला और बाल विकास रिक्त पदों को जल्दी भर्ती प्रक्रिया चालू की जाए।
(11) अधिक बारिश होने के कारण किसानो की फसल को नुकसान का किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए एवं डब प्रभावित क्षेत्र से बाहर किया जाए एवं उन किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
(12) शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण आदि बिंदुओं पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी एवं कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी गायक कलाकार ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

,

महासभा में उपस्थित जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा, साहेबसिंह कलाम, प्रमोद नामदेव, रोहित भूरिया, सूरज डावर,सुमेरसिंह बड़ोले दयाराम ठाकुर शुभम बुंदेला, शिवानी धुर्वे, दीक्षा उइके, पूजा मंडलोई रेवा जामोद, देवेन दरबार चंदा सोलंकी, नंदू मुजाल्दे,राजू मेहरा, बाला मोरी, विकास मंडलोई, रमेश मसकले, देवराम भल्लवी राजेश वर्मा, शुभम सोलंकी छतरसिंह मुझाल्दा, जयप्रकाश चौहान प्रवीण बघेल लखन इकवाले, गौरव अलावा, प्रदीप बघेल, नरेंद्र मनोज पटेल, प्रकाश भूरिया, शिवम डावर, केशव परमार, गोलू सोलंकी, तरुण सोलंकी, विष्णु मंडलोई, प्रतिमा कुमरे, प्रीति वरखेड राजेंद्र डावर, कमलेश कन्नौज भूपेंद्र मुझाल्दा आशीष धुर्वे आदि युवा उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन गेंदालाल रणदा ने किया

About The Author

Related posts