आष्टा। इन्हरव्हील क्लब एक सामाजिक संस्था है जो गरीब, बेसहारा लोगों की मदद करने में कोई कसर नही छोड़ती है। प्रत्येक तीज-त्यौहार पर अपनी महति भूमिका का निर्वहन करने के साथ ही ठंड के दिनों में गरीब लोगों को गर्म कपड़े वितरण करने का कार्य हो या उनकी सहायता करने जैसे कार्यो में हमेशा यह कलब अग्रणी रहता है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने इन्हरव्हील क्लब द्वारा आयोजित गरीब विकलांग लोगों को ट्रायसिकल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात् क्लब शाखा 304 द्वारा विकलांगजनों को ट्रायसिकल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर श्रीमती सुलोचना मेवाड़ा, श्रीमती रीना शर्मा, श्रीमती चंदा बोहरा, पदमा कासलीवाल, विद्या खंडेलवाल, आरती शर्मा, सुधा सेठिया, मन्दाकिनी कासलीवाल, सुनीता नागर, श्रद्धा पालीवाल, कुमारी नेहल सुराणा, एडवोकेट नगीन बोहरा, धर्मेन्द्र शर्मा, अवनीश पिपलोदिया आदि उपस्थित थे।