कबीर मिशन समाचार। खरगोन- अम्बेडकर भवन में बलाई समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुवा। जिसमे 126 जोड़ों ने अपना बायोडाटा व मंच से अपना अपना परिचय दिया। आयोजन का श्रेष्ट संचालन वरिष्ट समाजशेवी व शिक्षक आदरणीय पुष्पेंद्र रावल जी ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजशेवी व पत्रकार शेखर कौशल जी ने की जहाँ सैकड़ो की संख्या में बलाई समाज के लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान बड़ोले जी रहे व कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजू गांगले जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को भोजन आदि भी कराया गया।
अतः में कार्यक्रम स्थल पर गायन प्रस्तुतियां भी दी गई। सफल कार्यक्रम की सभी के द्वारा सराहना की गई। जहाँ वरिष्ठ समाजशेवी नरेंद्र आर्य,रामेश्वर बड़ोले, सुनील चौहान सहित सेकड़ो शामिल रहे।
खरगोन से विशाल भमोरिया की रिपोट
More Stories
वाह रे हिंदुस्तान। ज़िन्दा आदमी को मन्दिर और मुर्दे को श्मशान नसीब नहीं, परम्पराओं में संविधान नहीं?
भिकनपुर। सारंगपुर तहसील में आने वाले गांव भिकनपुर में स्वर्णो ने रोकी दलित की बारात, आखिर दलितों के घोड़ी पर चढ़ने से सवर्णों को कष्ट क्यों है।
संडावता। ग्राम मलकाना गुर्जर युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुर्जर प्रतिहार वंश के महान सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड का अनावरण किया गया।