आगर-मालवा मध्यप्रदेश

पीएम आवास योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार 10 से 15 हजार रुपए दो पीएम आवास लो – सरपंच पति, सहायक सचिव

पीएम आवास योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार 10 से 15 हजार रुपए दो पीएम आवास लो – सरपंच पति, सहायक सचिव

कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि 7566001755

आगर :- ग्राम पंचायत गुंदी कला में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जहा पर वर्तमान पंचायत सहसचिव पप्पू देवड़ा व पूर्व सरपंच पति हीरालाल चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में 70 से 80 लोगो के मकान देने का लालच दिया गया। और लगभग प्रत्येक व्यक्ति से 10000 से 15000 रुपये लिए गए, जिसका खुलासा आज दिनांक 16/08/2022 को ग्राम सभा मीटिंग में हुआ । गांव की सड़कें घटिया निर्माण की वजह से एक साल में ही गिट्टी कंक्रीट उखड़ गए और बड़े बड़े गड्ढे हो गए। लोगों ने विडियो बना कर मामले को उजागर करने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने प्रशासन को मामले को संज्ञान में लेकर भ्रष्टाचारियो पर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया। इस प्रकार की भ्रष्टाचार की घटनाए जिले की कई ग्राम पंचायतों में हो रही है जिसके चलते गरीब लोगों को योजना का नहीं मिल पा रहा है। बड़े अधिकारी भी नहीं लेते संज्ञान । कलेक्टर साहब को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचारीयों को कड़ी कार्रवाई करवाने की बात कही ग्रामीणों के द्वारा।

About The Author

Related posts