दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
इजाइल कंपनी के मैनेजर ने दिखाई दबंगई, मेडिकल कॉलेज में वार्डवॉय में जड़ा थप्पड़। मैनेजर ने ड्रेस कोड को लेकर की गाली गलौज,
जड़ा थप्पड़। वार्डवॉय सागर पथरोट ने मैनेजर आरिफ खान की पुलिस से की शिकायत। सेबड़ा का रहने वाला है मैनेजर आरिफ खान।
मैनेजर की आए दिन आती है शिकायतें, गार्डो और अन्य कर्मचारियों को परेशान करने के लग चुके है आरोप। वार्डवॉय सागर पथरोट के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने शुरु की मामले की जांच।