राजनीति सीहोर

जावर- सरपंच की ईमानदारी अच्छी सोच के कारण ही शेकूखेड़ा गांव में हो रहा विकास: ग्रामीणजन

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

जावर: सीहोर जिले की आष्टा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेकूखेड़ा में इन दोनों बहुत विकास हो रहा है। कबीर मिशन समाचार पत्र के पत्रकार ने जब ग्रामीणों से पूछा कि आपके ग्राम पंचायत के सरपंच कैसा काम कर रहे हैं तो ग्रामीणों ने बताया कि हमारी पंचायत के सरपंच निशा पप्पू यादव एक ईमानदार और संघर्षील सरपंच है जो कि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी आदि की व्यवस्था कर रहे हैं

अभी तक 1 साल पूर्ण होने के बीच में सरपंच द्वारा गांव में एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय और कई सीसी रोड का निर्माण करवाया गया है ग्रामीणों ने बताया कि अभी पिछले दिनों में हमारे गांव में स्ट्रीट लाइट लगी है जो की 50% काम पूरा हो चुका है पहले हमे रात में अंधेरे में निकलना पड़ता था जिस वजह से कही दुर्घटना हो चुकी हैं गांव में स्ट्रीट लाइट लगने के बाद अब अंधेरे में नहीं चलना पड़ेगा वहीं सरपंच प्रतिनिधि पप्पू यादव से पूछा गया कि पंचायत द्वारा अभी तक ग्रामीणों के लिए अभी 1वर्ष में क्या काम किया है

इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि हम हमारे ग्राम पंचायत के लिए हमने अभी तक 3 सीसी रोड का निर्माण 1 सार्वजनिक शौचालय,गांव में स्ट्रीट लाइट, पानी के टैंकर, पीएम आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलवाया है और ग्राम पंचायत-शेखूखेडा में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन अंडर ग्राउंड पीवीसी नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण तथा ग्रे वाटर उपचार के लिए सामुदायिक लीच पिट निर्माण हेतु स्थल का चिन्हांकन किया गया है,हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं, आगे जो भी शासन की योजना आएगी हम उसको अमल में लाकर ग्रामिणजनो को लाभ दिलवाने की कोशिश करेंगे ।

About The Author

Related posts