सीहोर स्वास्थ

सीहोर- आबकारी विभाग ने 11 प्रकरणों में 28 लीटर देशी-विदेशी मदिरा एवं 4300 किलो महुआ लाहन किया जप्त

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

सिहोर: कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया था। इसके साथ ही अवैध मदिरा के क्रय-विक्रय पर कार्यवाही के आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए थे। जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि इस सप्ताह में आबकारी अधिनियम के तहत की गई छापामार कार्रवाई में कुल 11 प्रकरण कायम कर 28 लीटर देशी-विदेशी तथा कच्ची मदिरा एवं 4300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 4 लाख 36 हजार 500 है।

कार्यवाही के दौरान सीहोर वृत्त प्रभारी श्री चंदर सिंह द्वारा राजपूत ढाबा श्यामपुर रोड से 600 मिली शराब तथा ग्राम कठौतिया समीप जंगल से कच्ची मदिरा के निर्माण के प्रयोजन से संग्रहित 1700 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। आष्टा वृत्त प्रभारी उप निरीक्षक सुश्री शारदा कारोलिया द्वारा हाईवे स्थित संतुष्टि ढाबा के संचालक राहुल मालवीय के कब्जे से 6 पाव देसी मसाला मदिरा, हिंदुस्तानी ढाबा के संचालक महेंद्र से 11 पाव मसाला मदिरा जप्त की गई। वृत्त बुधनी-भेरूंदा प्रभारी नीरज दुबे द्वारा ग्राम झिरनिया के राम भलावी से 2 लीटर तथा लखन उइके से 3 लीटर कच्ची मदिरा जप्त की गई। इन प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध अभियोजन की कार्रवाई नाले में प्रचलन है।

About The Author

Related posts