मंदसौर

मंदसौर- परियोजना अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया के नेतृत्व में लाडली बहना योजना में बहने, महिलाएं हुई लाभान्वित

कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ– महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया और स्टाफ कमियों आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के सहयोग से मुख्यमंत्री कि महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में जनपद पंचायत और नगर परिषद कि बहने, महिलाएं लाभान्वित हुई है। जनपद पंचायत स्तर पर प्रथम चरण में 45849, द्वितीय चरण में 2901, शामगढ़ नगर परिषद में प्रथम चरण में 4335, द्वितीय चरण में 157, गरोठ नगर परिषद में प्रथम चरण में 3383, द्वितीय चरण में 123, बहने महिलाएं लाभान्वित हुई है।

आगामी दो दिवस इस योजना के आवेदन फार्म भरे जाएंगे। लाडली बहना योजना का लाभ उठाकर कई महिलाओं और बहनों के जीवन में बदलाव आया है। और उन्होंने खाते में डाली गई राशि का सदुपयोग किया है। मन्दसौर जिले में महिला बाल विकास विभाग गरोठ का लाडली बहना योजना में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, सीईओ कुमार सत्यम, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, एसडीएम रवीन्द्र परमार, सीईओ धर्मेन्द्र यादव,आदि ने परियोजना अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया कि कार्यशैली पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

About The Author

Related posts