नीमच मध्यप्रदेश

जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर पदयात्रा निकाली, रामधुन के साथ कमावस से यात्रा प्रारंभ की

कबीर मिशन समाचार।

रिपोर्ट :- हबीब राही
नीमच। जावद। जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश अहीर ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार एवं जावद विधानसभा के प्रत्याशी रहे राजकुमार जी अहीर के नेतृत्व में व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम जावद में गांधी चौराहे पर प्रातः 8.45 पर महात्मा गांधी जी व बस स्टैंड पर लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कांग्रेसजनों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी अमर रहे है नारे लगाए। यहाँ से जावद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव कमावस, अमरपूरा, हनुमंतिया एवम धनेरिया निकली गई। श्री अहीर एवं कांग्रेसजन प्रातः 9 बजे ग्राम कमावस पहुँचे, कमावस में गांधी चौपाल लगाई गई। सर्वप्रथम ग्राम के कांग्रेस कार्यकर्ता श्यामलाल नायक के द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। गांधी चौपाल को जावद ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, वक्ता भूपेंद्र शर्मा एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर ने सम्बोधित किया। श्री अहीर ने गांधी जी, शास्त्री जी, इंदिरा जी, भगतसिंह एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही मध्यप्रदेश मे कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। ग्राम के श्यामलाल नायक ओर दुर्गा शंकर कांची ने रघुपति राघव राजा राम (रामधुन) गाई एवम गांधी जी को स्मरण किया। यहां से यात्रा ग्रामीणों के साथ अमरपुरा, हनुमंतिया एवं धनेरिया के लिए रवाना हुई, सभी गांवों में यात्रा पैदल ही पहुँची। ग़ांधी जयंती के अवसर पर निकाली गई पैदल यात्रा लगभग 10 किलोमीटर रही, पद यात्रा के दौरान ग्रामीणों को गांधी जी के वचनों के बारे में बताया।
पदयात्रा में जावद विधानसभा के लोकप्रिय नेता राजकुमार अहीर, जावद ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, पूर्व पार्षद अरविंद बग्गड़, रमेश (भानु) टेलर, सुधीर सेन, यशपाल भटेवरा, राहुल अहीर, प्रदीप सेन, सत्यनारायण धाकड़ (आटा) हबीब राही, हनी तोतला, युवराज झरिया, लखन नायक, श्याम गुजर्र, वक्ता भूपेंद्र शर्मा, प्रितेश भट्ट, अठाना युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष महेंद्रसिंह बना, नितेश (कालू) जोशी, पंकज सोलंकी, रामनारायण जाट, रोहित जटिया, कन्हैयालाल कीर, पारस धाकड़, दिलीप धाकड़, पूर्व पार्षद मुकेश रैगर, पूर्व पार्षद सुरेश प्रजापत, हरीश नागदा, हरीराम, चुन्नीलाल, किशन, मनोहर, कालू, रामप्रसाद, विनोद, जगदीश, बलराम, पवन, सत्यनारायण धाकड़, हरनारायण, दीपक बावरी, रामनिवास, देवीलाल, मदनलाल, खेमराज, भंवर नायक, रमेश, नारायण, कन्हैया, नन्दराम, गोपाल, गोर्धनलाल, कारूलाल, प्रेम नायक, कारूलाल, गोपाल, रतनलाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Related posts