क्राइम देवास देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति सीहोर स्वास्थ

जयस नेता रामदेव काकोडिया के सिर में लगी चोट,भाई चिंटू काकोड़िया के द्वारा लड़की भगाने पर हुआ था विवाद।

कबीर मिशन समाचार जिला देवास हरनगांव से संजय सोलंकी की रिपोर्ट

हरणगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामदेव काकोड़िया के छोटे भाई राम हरि उर्फ चिंटू काकोड़िया द्वारा तीन-चार दिन पूर्व ग्राम लकड़ानी के धरम सिंह बरकडे की लड़की उम्र 18 वर्ष से अधिक को भगाकर ले गया था । जिन्होंने शादी कर ली थी। उसी बात को लेकर कल 6.5.2024 को रामदेव काकोडिया एवं उसके साथी सामाजिक स्तर पर समझौते के लिए ग्राम लकड़ानी गए थे जहां पर उनका लड़की पक्ष के लोगों से विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

जिसमें लड़की पक्ष से धरम सिंह पिता भाउलाल बरखड़े, धीरज पिता धरम सिंह बरकड़े, बातबाई पति धरम सिंह, देवपाल पिता रमेश को चोट आई थी। बाताबाई पति धरम सिंह बरकड़े द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया था जिस पर से अपराध 73/2024 धारा 452, 294, 506, 34 भादवि का आरोपी रामदेव काकोडिया, चिंटू काकोड़िया और सतीश काकोडिया निवासी हरनगाव के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।

दूसरे पक्ष रामदेव काकोडिया के भाई हरीराम उर्फ चिंटू काकोड़िया सेरिपोर्ट करने के संबंध में पूछा तो बताया कि भाई रामदेव के आ जाने के बाद रिपोर्ट करने थाना जायेंगे।

About The Author

Related posts