पुलिस अधिक्षक उज्जैन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब तस्करी,परिवहन,क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना झार्डा पुलिस टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती करीब 6000 रू व घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन कीमत करीब 5,00,000 रू का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 29.11.23 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मकला फंटा झार्डा तरफ एक व्यक्ति बुलेरों वहान से शराब परिवहन कर कही ले जाने की फिराक में है। उक्त घटना के संबंध में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया उक्त स्थान पर नाकाबंदी की गई चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार वाहन आता दिखा पुलिस को देख वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भाग निकला वाहन को चैक करते वाहन से करीब 60 लीटर कच्ची शराब व घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 295/23 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी की तलाश जारी। उक्त सराहनीय़ कार्य में निरीक्षक श्री रामकुमार कोरी, सउनि बाबूलाल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, आर जयपाल, आर लोकेंद्र, आर कमलेश की मुख्य भूमिका रही।
थाना झार्डा पुलिस ने एक आरोपी से 60 लीटर कच्ची अवैध शराब कुल कीमत करीब 6,000 रूपये की कि बरामद। घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन करीब 5,00,000 रू का जप्त।
You Might Also Like
Suresh Parmar