रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
रामकोला कुशीनगर स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत चंदरपुर में जो जमीन खलिहान का था उसको अवैध कब्जा से मुक्त कराया राजस्व टीम और साथ पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हटवाया। गांव के निसार की शिकायत व एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई हुई है।गांव के ही इलताफ व नुरुल व निसार ने एसडीएम कप्तानगंज से कब्जे की शिकायत की थी।
इलताफ ने बताया कि कुछ लोगों ने खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायती पत्र के आधार पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। वही शनिवार को राजस्व निरीक्षक लाला छपरा शिव प्रसाद गुप्ता अपने टीम के साथ पुलिस बल ने खलियान की भूमि पर जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान लेखपाल ओमप्रकाश पाण्डेय ,संगम प्रसाद, प्रदीप कुमार रहे।
More Stories
रामकोला विकासखंड में स्नातक विधान परिषद का मतदान शांतिपूर्ण हुआ।
इंजी फूल सिंह बरैया बने मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष
राघौगढ़ नगरपालिका में एक बार फिर लहराया कांग्रेस का परचम